logo

लोक सभा चुनाव के पहले , बैंक के कर्मचारियों की भी बल्ले बल्ले*,

*लोक सभा चुनाव के पहले , बैंक के कर्मचारियों की भी बल्ले बल्ले*,
*अब 5 दिन ही खुलेंगे बंद और बढ़ेगी सैलरी*,
चुनाव का वक्त नजदीक आते-आते लग रहा है कि जैसे हर किसी की मुराद पूरी हो रही है। अबकी बार खुशखबरी आई है सरकारी बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए, जल्द ही इन सभी की सैलरी 17 प्रतिशत वार्षिक के हिसाब से बढ़ सकती है। वहीं देश में कॉरपोरेट कंपनियों की तरह बैंक कर्मचारियों के लिए भी ‘हफ्ते में 5 दिन काम’ (5 वर्किंग डे) की पॉलिसी मंजूर की जा सकती है। सरकार के
इस फैसले से सरकारी बैंकों के करीब 8 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी और हफ्ते में एक दिन एक्स्ट्रा छुट्टी का फायदा मिलने लगेगा। चूंकि उनकी सैलरी नवंबर 2022 से बढ़नी है, तो इन कर्मचारियों को जबरदस्त एरियर मिलने की भी उम्मीद है।
*अब हर शनिवार बंद रहेंगे सरकारी बैंक*
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन ने इस बीच सरकारी बैंकों में हर शनिवार की छुट्टी को मंजूरी देने पर सहमति जताई है। अभी देश में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है। ये फैसला लागू होने के बाद बैंकों में 5-वर्किंग डे का कल्चर आएगा। हालांकि इसके चलते क्या बैंकों में वर्किंग आवर्स बढ़ेंगे या नहीं, इस बारे में अंतिम फैसला सरकार के इन प्रस्तावों को स्वीकार करने और नियमों को नोटिफाई करने के बाद हो सकेगा।

0
0 views